लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राएं अब बिना इजाजत के छात्रावास से बाहर नहीं जा सकेंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय की चीफ प्रोवोस्ट नलिनी पांडे ने विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सूचना जारी की है।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित शिक्षक की राजधानी में इलाज के दौरान मौत
लखनऊ विश्वविद्यालय के चीफ प्रोवोस्ट नलिनी पांडेय ने बताया कि शहर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के कारण छात्रावास के छात्र-छात्राओं के लिए सूचना जारी की गई है। जो छात्र-छात्राएं घर पर हैं, वह घर पर ही रहें। ऑफलाइन कक्षाओं के फिर से शुरू होने तक छात्रावास न लौटें। जब तक ऑफलाइन कक्षाएं चालू नहीं होती हैं। तब तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को सख्त निर्देश जारी किया गया है। छात्र यदि छात्रावास में रहना चाहते हैं, तो उन्हें आपातकालीन स्थिति के अलावा किसी भी कारण से छात्रावास परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्हें छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई को पूरा करना पड़ेगा।https://gknewslive.com