सैम पित्रोदा की नस्लवादी टिप्पणी: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के एक और बयान से भाजपा को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. कुछ दिन पहले सैम पित्रोदा ने पैतृक संपत्ति का 50 प्रतिशत अल्पसंख्यक लोगों को देने का आईडिया शेयर किया था, तो अब वे अपने ‘नस्लवादी’ बयान के चलते जनता और भाजपा के निशाने पर हैं. भारतीय जनता पार्टी ने सैम पित्रोदा को ‘नस्लवादी’ टिप्पणी करने के लिए आलोचना की है कि कैसे दक्षिण में लोग “अफ्रीकियों की तरह दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरबों की तरह दिखते हैं.”

पित्रोदा ने ‘द स्टेट्समैन’ के साथ एक साक्षात्कार में भारतीय लोकतंत्र पर विचार करते हुए कहा, “हम 75 वर्षों से बहुत खुशहाल माहौल में रह रहे हैं, जहां लोग यहां-वहां के कुछ झगड़ों को छोड़कर एक साथ रह सकते हैं।” हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को एक साथ रख सकते हैं, जहां पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग गोरे जैसे दिखते हैं, और शायद दक्षिण में लोग अफ़्रीकी जैसे दिखते हैं.”

इसे भी पढ़ें: शिवपाल यादव ने भाजपा पर साधा निशाना कहा- ये लोग चुनाव में दिखा रहे दबंगई

सैम पित्रोदा के इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों में से एक थे, उन्होंने एक्स पर पित्रोदा की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना करते हुए कहा, “सैम भाई, मैं उत्तर पूर्व से हूं और मैं भारतीय जैसा दिखता हूं।” हम एक विविधतापूर्ण देश हैं; हम अलग-अलग दिख सकते हैं, लेकिन हम सब एक हैं। हमारे देश के बारे में थोड़ा जानें।” वहीं भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने भी पित्रोदा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “शब्द अंकल सैम के हैं, लेकिन विचार राहुल गांधी के हैं.”

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *