Accident: चरखी दादरी के गांव मकड़ना में शुक्रवार रात को बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोग बिजली की चपेट में आ गए, जिसमें एक युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग झुलस गए. जिन्हें फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी व पुलिस टीमें मौके पर पहुंची. सूचना के मुताबिक गांव मकड़ानी निवासी ‘अंशु ‘ उसके पिता रामबीर व ग्रामीण फूल कुमार बाइक लेकर रात को खेत में जा रहे थे. शुक्रवार रात को तेज आंधी आने से 11 केवी की बिजली लाइन का तार टूटकर रास्ते में गिरा हुआ था. तभी उधर से बाइक लेकर गुजर रहे ग्रामीणों की बाइक में तार उलझने के कारण वे सभी करंट की चपेट में आ गए, जिसमें अंशु की मौके पर ही मौत हो गयी और रामबीर व फूल कुमार करंट की चपेट में आने से झुलस गए.
यह भी पढ़ें:- क्या मां बनने वाली हैं Katrina Kaif? यहां जानिए पूरा सच
बता दें उधर से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर शनिवार को डीएसपी व पुलिस टीम ने घटना की जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लिया. लेकिन मृतक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है. फिलहाल दोनों पीड़ित फूल कुमार व रामबीर का सिविल अस्पताल में इलाज़ चल रहा है. वहीं घटना के दौरान हुए हादसे से गांव के लोगों में आक्रोश है, उनके द्वारा शाम तक एनएच 152 पर जाम लगाने की जानकारी भी मिली है.