politics: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का सोमवार की रात दिल्ली में निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स में आखिरी सांस ली. जानकारी के अनुसार सुशील कुमार मोदी काफी समय से गले के कैंसर से पीड़ित चल रहे थे. जिस कारणवश उन्हें बोलने में भी काफी दिकत्तों का सामना करना पड़ रहा था. इन्हीं दिकत्तों की वजह से उन्होंने लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था.
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप ने मंच पर अपनी पार्टी के प्रदेश महासचिव को मारी लात, जड़े थप्पड़
पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) April 3, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक सुशील कुमार मोदी ने करीब छह महीने पहले ही ट्वीट करके खुद केर कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी लोगों के साथ साझां की थी. साथ ही उन्होंने बताया था कि, काफी समय से उनका इलाज चल रहा है. इसलिएअब वह लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की भूमिका नहीं निभा पाएंगे. उन्होंने अपने ट्वीट के द्वारा ये भी बताया कि, वह इस बारे में पहले ही पीएम मोदी को जानकारी दे चुके हैं. आपको बता दें कि, सुशील कुमार मोदी ने अपने निधन से पहले 03 अप्रैल को अंतिम संदेश दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा था कि, “पिछले छह माह से मै कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा है कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.” सुशील कुमार मोदी के असामयिक निधन से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन पर पार्टी के सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।