Weather: आए दिन मौसम का बदलता रूप देख कर लोग परेशान हो गए हैं, किसी दिन तेज धूप तो किसी दिन तेज हवाएं चलने लगती हैं. वहीं बीते कुछ दिनों से सामान्य से नीचे चल रहे अधिकतम तापमान में फिर से बदलाव आना शुरू हो गया है. बता दें कि जहां बीते सोमवार को मौसम का हाल ठीक था, वहीं मंगलवार को गर्मी का पारा फिर से चढ़ गया. जिसकी वजह से ज्यादतर इलाकों में गर्मी का बुरा हाल देखने को मिला है. जिन जगहों पर गर्मी का पारा 40-41 डिग्री चल रहा था, वहां भी पारे में बढोतरी देखी गयी है. जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने 16 और 17 को लू चलने की चेतावनी जारी की है. अगले पांच दिनों में दिन के पारे में 4 से 6 डिग्री तक और रात के पारे में 2-3 डिग्री तक बढ़ोतरी देखी जा सकती है. बता दें कि कानपुर,प्रयागराज, हरदोई सहित तमाम क्षेत्रों में मौसम का बदलता हुआ रुख देखा गया है साथ ही गर्मी के पारे में भी वृद्धि देखी गई है.
यह भी पढ़ें: राशिफल: मकर राशि वालों की सेहत रहेगी अच्छी, पढ़ें अपना राशिफल
वहीं सोमवार को लखनऊ का पारा 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसी तरह पूरे यूपी के तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी देखी गई है. दिन की अपेक्षा रात के तापमान में कुछ हद तक कमी देखी गई है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आज बुधवार (15 तारीख़) को गर्मी और उमस बरकरार रहने के आसार हैं. इसके साथ ही साथ बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, समेत आसपास के इलाकों में 16 और 17 मई तक लू चलने के आसार बने हुए हैं. फिलहाल, अभी तक गर्मी से राहत पाने के लिए मौसम में कुछ कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है.