Bijnor: नगर पंचायत अपने क्षेत्र में समुचित सफाई और स्वच्छता कायम करने के लिए उत्तरदायी है. आये दिन क्षेत्रों की साफ़ सफाई को लेकर सरकार द्वारा तमाम तरह की योजनाएं बनाई जाती हैं. कहीं पर ये कारगर साबित होती हैं, तो कहीं पर इसका बुरा प्रभाव देखने को मिलता है. इसी बीच किरतपुर, नगर पालिका की ओर से मानसरोवर तालाब में 30 लाख रुपये खर्च किए गए पर उन खर्च किये हुए पैसों का कोई मतलब नहीं निकला पानी से भरे तालाब में गंदगी और मच्छरों की भरमार है. जिससे की लोगों में बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है. भरे तालाब में पानी जमा हुआ है, जिसकी वजह से हर तरफ बदबू फ़ैल रही है. बता दें कि यह मानसरोवर तालाब मोहल्ला चौहानान स्थित बड़ौदा बैंक से नगीना चौराहा मार्ग पर है. इसका निर्माण नगर पालिका की ओर से लगभग दो वर्ष पूर्व किया गया था.
यह भी पढ़ें: बंगाल में भीषण सड़क हादसा, CM ममता ने किया मुआवजे का एलान…
सूचना के अनुसार, तालाब का निर्माण बरसात के पानी की निकासी के लिए कराया गया था. पर तालाब कि हालत देख कर वहां के लोग परेशान हो गए हैं, इसकी वजह है तालाब के पास सड़क पर पानी का जमा होना. व्यापारी सुक्खे और शुभम ने बताया की पानी जमा होने के कारण लोगों का यहाँ से गुजरना दुश्वार हो गया है. यहाँ हर जगह गंदगी, कीचड़ सड़क पर फैली हुई है, जिसकी वजह से यहाँ के व्यापारियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हमने कई बार नगर पालिका के ईओ से शिकायत की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. हालाँकि, नगर पालिका परिषद मेघा गुप्ता ने भारोसा दिलाया है कि इन सभी समस्याओं से जल्द ही निजात मिलेगी.