Delhi: आम आदमी पार्टी से राजयसभा सांसद स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट मामले से अब नया सियासी बखेड़ा शुरू हो गया है. सीएम आवास के अंदर घटी इस घटना को आम आदमी पार्टी भाजपा की साजिश बता रहे हैं. आप नेता और दिल्ली में मंत्री आतिशी का कहना है कि जिस तरह विपक्षी नेताओं पर ब्लैकमेल के जरिये या ईडी सीबीआई का डर दिखाकर उन पर बीजेपी में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है, उसी प्रकार स्वाति मालीवाल घटना भी इसी साजिश का हिस्सा है.
#WATCH | AAP leader & Delhi minister Atishi says, "…The way ED, CBI, anti-corruption bureau, Income tax dept, Economic Offences Wing were used to blackmail opposition leaders and make them join BJP, similarly in Swati Maliwal case also same formula was used. There is a case… pic.twitter.com/YAwUbZ1gov
— ANI (@ANI) May 18, 2024
आतिशी का कहना है कि, स्वाति मालीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस किया है , एफआईआर हुई है और जांच भी चल रही है. स्वाति मालीवाल से ये साजिश रची गयी है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्हें मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया है. इसकी जांच हो रही है कि स्वाति मालीवाल किन किन भाजपा नेताओं से कब कब मिलीं। कॉल और व्हाट्सप्प पर क्या क्या बातचीत हुई.
आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो सामने आया, CM आवास से बाहर लेकर जा रही है महिला पुलिसकर्मी, महिला पुलिस का हाथ झटकती नजर आ रहीं स्वाति मालीवाल pic.twitter.com/iQwWvNKyEt
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) May 18, 2024
वहीं दूसरी तरफ आज सुबह दिल्ली पुलिस और FSL ने सीएम आवास के अंदर और बाहर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज डंप कर लिए हैं. सीएम आवास के बाहर की एक सीसीटीबी रिकॉर्डिंग में साफ़ देखा जा सकता है कि एक महिला गार्ड स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर लेकर आ रही है और स्वाति मालीवाल उसका हाथ झटकती है.