Bengaluru Airport: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (केआईए) पर उस वक्त हड़कंप मच गई जब वहां कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के एक इंजन में आग लग गई। जिसके बाद फ्लाइट को रोक कर पूरे एयरपोर्ट पर फुल-स्केल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। वहीँ इमरजेंसी का एलान होते ही एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें : Weather : भीषण गर्मी की चपेट में कई जिले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

बीआईएएल ने अपने एक बयान में कहा है कि, बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की “फ्लाइट IX 1132 के एक इंजन में आग लगने के बाद देर रात एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई, लैंडिंग होते ही आग को बुझा दिया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर एक फुल-स्केल इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी, फ्लाइट में सवार सभी 179 यात्रियों और छह क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं उन्हें सफलतापूर्वक विमान से उतार लिया गया था.”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *