Pune Porsche Car Accident: पुणे में हुई सड़क दुर्घटना से हर कोई स्तब्ध हैं. 17 साल के नाबालिग ने नशे में होकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग 12 वीं पास करने की खुशी में अपने दोस्तों के साथ पब में पार्टी कर रहा था, नाबालिग आरोपी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ पब में शराब पी रहा है.
We all know about a story how Jesus touched water & turned it into wine.
Vedant Agarwal can be seen consuming alcohol with his friends in this video.
But, his alcohol test came out negative. How?
Reason: He touched wine & it turned into water. Second coming of Christ? or… pic.twitter.com/l0KmoKjnt5
— Incognito (@Incognito_qfs) May 21, 2024
ये था पूरा मामला
महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्शे कार हादसे में आरोपी नाबालिग ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी नाबालिग है जिसकी वजह से कोर्ट ने उसे छोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग के पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
2 IT individuals killed by a 17-year-old drunken boy named Vedant Agarwal with a Porsche car 💔 He got bail as his father is a famous builder in Pune #VedantAgarwal #Pune #Porsche #Kalyaninagar #Accident pic.twitter.com/npmqUJYd5M
— 𝕯𝖊𝖊𝖕𝖆𝖐🦅 (@Deepak32763716) May 21, 2024
आरोपी को इन शर्तों पर कोर्ट ने दी थी जमानत
1-आरोपी को ‘सड़क दुर्घटनाओं के प्रभाव और उनके समाधान’ पर 300 शब्दों का निबंध लिखने का आदेश दिया गया.
2-15 दिनों तक यातायात पुलिस के साथ आरोपी को काम करना होगा.
3-नशा मुक्ति केंद्र जाकर शराब के नशे को छोड़ने के लिए भी आरोपी को कहा गया है.
4-ट्रैफिक नियमों की जानकारी लेकर उसे फिर से जुवेनाइल कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश भी दिया गया है.