Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में सियासी जंग छिड़ी हुई है. आरोप प्रत्यारोप के बीच आज योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल पहले अपनी कुर्सी संभाले, योगी जी की कुर्सी सलामत है. उन्होंने कहा जिनमें खुद ही 72 छेद हैं, वे आज भाजपा पर टिप्पणी करने का काम कर रहे हैं.
इंडी गठबंधन में कैंसर से भी बुरी बीमारियां हैं। ये फैलते-फैलते पूरे हिंदुस्तान को तबाह कर सकती हैं। इनसे देश को सावधान रहना जरूरी है।
ये बीमारी हैं-
ये घोर सांप्रदायिक हैं।
ये घोर जातिवादी हैं।
ये घोर परिवारवादी हैं।– पीएम श्री @narendramodi pic.twitter.com/LVAu0lUOFf
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 22, 2024
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आगे कहा- लोकसभा चुनाव में 5 चरणों की वोटिंग हो चुकी है. हर जगह भाजपा आगे चल रही है. भाजपा के टक्कर में कोई नहीं है. इस बार भाजपा 400 पार जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के लिए जनता में एक अलग ही चमक और विश्वास है. भाजपा की सरकार के साथ जनाधार है. विकास, महिला सुरक्षा, किसानों का हित, 5 किलो राशन सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. आज विश्व स्तर पर भारत का डंका बज रहा है. जनता एक बार फिर चाहती है की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने, वही देश का कल्याण कर सकते है.
#डबल_इंजन_की_सरकार ने जो कहा, करके दिखाया। इस मजबूत सरकार की नीतियों और योजनाओं के द्वारा समाज के हर वर्ग को #समान_रूप_से_विकास का मौका मिल रहा है। भारत से विकसित भारत की यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।@narendramodi @myogiadityanath #PhirEKBarModiSarkar pic.twitter.com/qbtEFolb60
— Kapil Dev Aggarwal (मोदी का परिवार) (@KapilDevBjp) May 6, 2024