UP: सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में छह चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं। वहीँ 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा उसके बाद 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे। इससे पहले आज इंडिया गठबंधन के दो बड़े नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव संयुक्त रुप से मोदी के गढ़ वाराणसी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वाराणसी के साथ ही दोनों नेता कुशीनगर और फिरअखिलेश यादव बासगांव में जनसभा को संबोधित कर वोटर्स को अपनी ओर मोड़ने का प्रयास करेंगे। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर के साथ तैयारियों में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Horoscope: आज इन 6 राशियों पर बरसेगी हनुमानजी की कृपा, पढ़े अपना राशिफल
आपको बतादें की. राहुल और अखिलेश से पहले प्रियंका गांधी, डिंपल यादव के साथ यहाँ रोड शो कर चुकी हैं। इनके अलावा कांग्रेस के बाकी नेताओं ने भी वाराणसी में छोटी सभाएं कीं। वाराणसी हुई उस रोड शो में उमड़ी भीड़ को देखने के बाद से कांग्रेस काफी उत्साहित नजर आ रही है।