Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे है. प्रधानमंत्री के पद पर कौन काबिज होगा ये तो 4 जून को ही पता चलेगा. देश में6 चरण के मतदान हो चुके है अभी सातवें चरण का मतदान बचा है. भाजपा प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल के समर्थन में आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे थे.
रामभक्त ही राज करेगा, दिल्ली के सिंहासन पर…
और हमारे मोदी जी तो परम रामभक्त हैं… pic.twitter.com/8qkVxsWUSw
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 28, 2024
वंहा पर जान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला- उन्होंने कहा कांग्रेस का चरित्र रामद्रोही है आगे उन्होंने कहा ये चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच में है. अब आप लोगों को चुनाव करना है की सत्ता राम भक्तों के हांथों में जाए या रामद्रोहियों के. जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा रामद्रोहियों के साथ कोई खड़ा नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि चुनाव में रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले लोग आज आपकी आँखों में धूल झोंकने का प्रयास करेंगे, लेकिन बहकावे में नहीं आना है.