Ayodhya: राम मंदिर में VIP दर्शन कराने के नाम पर तेजी के साथ धोखा धड़ी का धंधा शुरू कर दिया गया है। राम मंदिर में सुगम दर्शन के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से बनाए जा रहे पास को एडिट कर VIP दर्शन कराने का खेल सामने आया है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : खड़ी छह गाड़ियों को कंटेनर ने मारी टक्कर, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत
गौरतलब है की, राम मंदिर में ट्रस्ट की ओर से सुगम व विशिष्ट दर्शन के लिए पास बनाए जाते हैं। इस दर्शनों के लिए पालियों का भी निर्धारण किया गया है। जिसमें आपको दर्शन मिलता है। अब पास को एडिट कर वीआईपी दर्शन कराने का खेल सामने आया है। थाना रामजन्मभूमि के एसओ देवेंद्र पांडेय ने बताया कि, इस तरह की कुछ सूचनाएं पहले भी मिली थीं, मामला संज्ञान में है मामले की जांच की जा रही है।