लखनऊ। देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी आक्रामक होती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक दिन में 6 हजार से ज्यादा केस आ गए हैं. कोरोना वायरस के यह आंकड़ें चिंताजनक स्थिति पैदा कर रहे हैं. इसको देखते हुए योगी सरकार ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि जरूरत के अनुसार एक्शन लें. अगर किसी जिले में रोज 100 केस आ रहे हैं, या वहां के एक्टिव केस की संख्या 500 से अधिक है तो ऐसे में डीएम नाइट कर्फ्यू लगा सकते हैं.
नोएडा और गाजियाबाद के डीएम ने गुरुवार को नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। यह नाइट कर्फ्यू 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इसके साथ ही नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स को भी बंद कर दिया गया है। नोएडा और गाजियाबाद के जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पूरे जिले में 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही जारी रहेगी। इसके साथ ही मेडिकल सर्विस भी चालू रहेंगी। नेशनल या स्टेट हाईवे मूवमेंट को भी नहीं रोका जाएगा। यूपी के इन जिलों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान गाजियाबाद और नोएडा से पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और राजधानी लखनऊ में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था। वाराणसी में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। बुधवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को अपने जिले में कोरोना केस को देखते हुए फैसला लेने का विशेषाधिकार दिया था।