Pulwama Encounter: कल 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट घोषित किये जाएंगे। इससे पहले आज आंतकियों द्वारा कश्मीर और पूरे देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। जिसका सुरक्षा बलों ने मुँह तोड़ जवाब दिया है। बताया जा रहा है कि, आज दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में घिरे एक आतंकी की पहचान टॉप कमांडर रियाज डार के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें : Khatron Ke Khiladi 14 से बाहर हुए आसिम रियाज, स्टंट में हारने पर हुआ बवाल

कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए घटना की जानकारी दी है। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि, सोमवार सुबह जिला पुलवामा के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। इसी बीच जिस घर में आतंकी छिपे हैं, उसमें अचानक से आग भड़क गई है। कार्रवाई जारी है। आपको बतादें की, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार संयुक्त अभियान चलाकर आतंकियों का सफाया कर रही है। इससे पहले, कुपवाड़ा में अभियान के दौरान टीम ने हथियारों, गोला-बारूद के सामानों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया था।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *