बछरावां (रायबरेली): प्रदेश में रफ़्तार का कहर जारी है, बछरावां कोतवाली क्षेत्र में एक बेकाबू डंपर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद युवक का शव पिछले टायरों में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पार पहुंची पुलिस ने हाइड्रा मंगवाया, जिसकी मदद से दो घंटे बाद डंपर को उठाकर युवक के शव को टायरों से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: नासिक में बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान हुआ क्रैश

मिली जानकारी के मुताबिक, बछरावां कोतवाली क्षेत्र के तिवारी का पुरवा मजरे सुल्तानपुर गांव निवासी विनीत तिवारी कस्बे में जन सुविधा केंद्र चलाता था। वह दोपहर में बाइक से बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक लेने गया था। तभी घर वापस आते समय थुलेंडी गांव के निकट डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह पहिए के नीचे आ गया और पिछले टायरों में फंस गया। वहीँ हादसे के बाद चालक डंपर खड़ा करके भाग निकला। लोगों से मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले जेसीबी से गिट्टियों से लदा डंपर उठाने का प्रयास किया, लेकिन नाकामियाब रहे। इसके बाद पुलिस ने हाइड्रा की मदद से दो घंटे बाद शव बाहर निकाला गया। कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीँ युवक की मौत से पिता दयाशंकर, मां शकुंतला, भाई सत्यम का रो-रो कर हाल बेहाल है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *