Tejashwi Yadav Reaction On NEET Case: नीट परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। जगह-जगह एनटीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। बीते दिन यानी गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के सचिव प्रीतम कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रीतम ने नीट पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड यादवेंदु के लिए गेस्ट हाउस बुक किया था। अब इस पर तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर पीएस प्रीतम की गलती है तो सरकार उसे गिरफ्तार कर ले मुझे कोई दिक्कत नहीं है।
#WATCH | On NEET issue, RJD leader Tejashwi Yadav says, "The INDIA alliance is united on this issue. We want the NEET exam to be immediately cancelled…The (BJP) have all the investigation agencies, they can call the PS or PA anyone for probe…They want to divert the issue from… pic.twitter.com/AAN1dLoOD7
— ANI (@ANI) June 21, 2024
कर लो गिरफ्तार, दिक्कत नहीं है: Tejashwi Yadav
तेजस्वी ने पेपर लीक मामले में पर्सनल सेक्रेटरी की भूमिका सामने आने के बाद कहा कि अगर उसने कोई गलती की है तो उसे गिरफ्तार कर लो। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि PA, PS सबको सीएम बुलाये और अपना पूछताछ कर लें। EOU ने हमारे PA पर कुछ नहीं कहा है, ये तो सिर्फ विजय सिन्हा बोल रहे हैं लेकिन अगर उन्हें पूछताछ करनी है तो बुलाकर पूछताछ कर लें।