Stock Market: ग्लोबल संकेंतों के बीच एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली है। आज के कारोबारी में सेंसेक्स पहली बार 80,000 के रिकॉर्ड आंकड़े के पार जाने में सफल रहा। जिसके बाद आज एक नया रिकॉर्ड भी बन गया है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिली है, इसके साथ ही बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी रही।
यह भी पढ़ें : Here is a movie review of “Kalki 2898 AD” and some amazing facts
आज कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 545 अंकों के उछाल के साथ 79,986.80 और निफ्टी 163 अंकों के उछाल के साथ 24,286 अंकों पर क्लोज हुआ। आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 3.32 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें : UP में कई अधिकारियों के हुए तबादले, IAS अनुज कुमार झा बने निदेशक स्थानीय निकाय
आज के ट्रेड में अडानी पोर्ट्स, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंस बैंक, एसबीआई, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस व टाटा स्टील के शेयर्स उछाल के साथ बंद हुए हैं। आज केवल मीडिया शेयरों में गिरावट रही। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 तेजी के साथ और छह गिरकर बंद हुए।