Hathras Stampede: हाथरस में हुआ सत्संग हादसा पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. हर कोई इस घटना से स्तब्ध है. सत्संग में हुई भगदड़ से लगभग 121 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. और कई घायल अस्पताल में भर्ती है. इस बीच नारायण हरि भोले बाबा ने एक पत्र के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। पत्र में उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए असमाजिक तत्वों को भगदड़ की वजह बताया है। अपने वकील के जरिए जारी किए गए इस पत्र में उन्होंने कहा कि वह भगदड़ के वक्त घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे। वह कार्यक्रम स्थल से पहले ही जा चुके थे।
ये वीडियो #हाथरसभगदड़ से पहले सत्संग में जुटी भीड़ का है. सत्संग के पास से गुजरते हुए बस में बैठे किसी शख़्स ने ये वीडियो बनाई है. वीडियो से ही पता चल रहा है कि भीड़ लाखों में थी. #HathrasSatsangAccident #हाथरससत्संग #HathrasSatsangStampede #HathrasStampede #HathrasTragedy pic.twitter.com/P7nDWrbSX9
— Dr. Ravindra Rana (@DrRana777) July 4, 2024
‘नारायण हरि’ ने कहा- मैं जिम्मेदार नहीं, मैं तो चला गया था
सूत्रों का दावा है कि यह पत्र भोले बाबा ने जारी किया है। इस पत्र में भोले बाबा ने अपने सत्संग में आए श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। भोले बाबा ने अपने इस पत्र में दावा किया है कि मैं 2 जुलाई को सत्संग से भगदड़ मचने से पहले ही निकल चुका था। मेरे वहां से निकल जाने के बाद कुछ गैर सामाजिक तत्वों ने इस सत्संग में भगदड़ मचाने की साजिश की। मेरी ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह को उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने के लिए अधिकृत किया गया है।