Mirzapur News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. योगी आदित्यनाथ का कहना है की वह उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे। इन सब के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्यवाई तेज कर दी है। ताजा मामला मिर्जापुर जनपद के अनगढ़ महावीर इलाके का हैं जंहा यूपी पुलिस ने गैंगस्टर चुन्नू यादव के खिलाफ अपना हंटर चलाया है. आपको बता दे पुलिस ने कार्यवाई करते हुए चार करोड़ छत्तीस लाख की अवैध संपत्ति को कुर्क किया। गैंगेस्टर चुन्नू यादव के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती के दर्जन भर मामले दर्ज हैं
मिर्जापुर – चुन्नू यादव की साढ़े चार करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क
➡मां के नाम खरीदी प्रॉपर्टी भी कुर्क हुई#chunnuyadav #Mirzapur #YogiAditynath pic.twitter.com/oIMyPUwGgS— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) August 2, 2024
चुन्नू यादव पर दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज
आपको बता दे चुन्नू यादव हाल ही में मुकेश हत्याकांड मामले में जेल से छूटा है. चुन्नू यादव पर पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई है. मिर्जापुर के बड़े माफियाओं में सुमार चुन्नू यादव के खिलाफ कुर्की की कार्यवाई करते हुए करोडो रुपये की संपत्ति आज कुर्क कर ली गई है. गाजे-बाजे के साथ भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने अवैध तरीके से अर्जित भवन और जमीन को कुर्क कर लिया।