लखनऊ। पूरे देश में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा है। यूपी में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी लखनऊ में भी गुरुवार को कोरोना के 5 हजार से ज्यादा मरीज मिले। बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने आज से 15 मई तक देश भर के ऐतिहासिक इमारतों को बंद रखने का आदेश दिया है। कोरोना महामारी का कहर साफ तौर पर देखा जा रहा है।अस्पतालों में बेड की किल्लत से लेकर श्मशान में शवों के दाह संस्कार के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में नवाबों की नगरी की तमाम ऐतिहासिक इमारतों के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने बड़ा फैसला लिया है। बड़ा इमामबाड़ा सहित तमाम धरोहरों को पर्यटकों के लिए लॉक कर दिया गया है। इन इमारतों में अब अगले आदेश तक सैलानियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

राजधानी में कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें हैं। जिन्हें देखने के लिए देशी-विदेशी सैलानी यहां आते हैं। इनमें बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, घंटाघर, सतखंडा, रूमी गेट, पिक्चर गैलरी, शाहनजफ इमामबाड़ा शामिल है। अब इन ऐतिहासिक इमारतों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *