लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक का नाम अंकित शुक्ला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: गोंडा: न्याय पंचायतवार होगी मतगणना, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
दरअसल, मामला चिनहट थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुरवा का है जहां मजरा पपनामऊ निवासी अंकित शुक्ला ने सोमवार रात अपने घर में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अंकित शुक्ला शादीशुदा था। एसआई अजय शुक्ला ने बताया कि परिजनों के अनुसार अंकित शराब का सेवन करता था। ज्यादातर वो नशे की हालत में रहता था। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।https://gknewslive.com