लखनऊ। मेरठ जिले से एक पिता-पुत्र के रिश्ते को कलंकित करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कलयुगी बेटे ने शूटरों को दस लाख की सुपारी देकर प्रेम विवाह में रोड़ा बन रहे कोयला व्यापारी पिता की हत्या करा दी थी। सीसीटीवी फुटेज और फोन कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपी बेटे समेत दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि आयुष जैन दूसरी जाति की युवती से प्रेम विवाह करना चाहता था, लेकिन उसके पिता न सिर्फ उसका विरोध कर रहे थे, बल्कि प्रेम विवाह करने से साफ मना कर दिया था। इसके बाद आयुष जैन ने अपने पिता अरुण जैन की हत्या की योजना बनाई और दस लाख रुपये में शूटर हायर किया।

यह भी पढ़ें: लालगंज: आधुनिक रेल कोच कारखाने में लगी आग, लाखों का समान जलकर राख

दरअसल, जिले के कस्बा सरधना के मोहल्ला गांधीनगर निवासी अरुण जैन परिवार के साथ टीपीनगर के पंजाबीपुरा में रह रहे थे। जहां अरुण जैन कोयले का कारोबार करते थे। अरुण जैन रोजाना की तरह सोमवार की सुबह करीब 11 बजे अपने बेटे आयुष जैन के साथ ध्यानचंद नगर स्थित कोयले के गोदाम पर गए। जहां अरुण जैन के पास वाली कुर्सी पर आयुष जैन बैठा था। उसके सामने ही शूटरों ने अरुण जैन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। शूटरों के जाते ही आयुष जैन ने शोर मचाकर बिलखने का ड्रामा शुरू कर दिया। घटना के वक्त उसने पुलिस को बताया था कि वह मौके पर नहीं था, जबकि सीसीटीवी फुटेज में वह पिता के साथ देखा गया। दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या के बाद परिजनों में मातम पसर गया। व्यापारी की हत्या से व्यापारियों दहशत का माहौल बन गया।https://gknewslive.com
admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *