लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कोरोना के चलते चुनाव में लगे कर्मचारियों की मौत पर योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यदि यूपी सरकार पंचायत चुनाव टाल देती, अर्थात् थोड़ा आगे बढ़ा देती तो यह उचित होता। चुनाव डयूटी में लगे काफी कर्मचारियों की मृत्यु नहीं होती।’

मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘यूपी सरकार ऐसे सभी मृतक कर्मचारियों के आश्रित परिवार को उचित आर्थिक मदद करने के साथ ही उनके एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी जरूर दे, यही बसपा की मांग है।’

इसके साथ ही मायावती ने गांवों में फैलते हुए कोरोना को लेकर सरकार से जरूरी कदम उठाने की मांग की। उन्होंने लिखा, ‘अब कोरोना प्रकोप के गांव-देहातों में भी काफी फैलने की सम्भावना है। ऐसी स्थिति में यूपी सरकार शहरों के साथ-साथ देहातों में भी कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए, यही बसपा की सलाह है।’

देश में कोरोना की भयावह स्थिति

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,86,452 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,87,62,976 हो गई है। 3,498 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,63,92,086 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,20,107 सैंपल गुरुवार को टेस्ट किए गए। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,22,45,179 हो गया है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *