लखनऊ। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कोरोना मरीजों के लिए प्रदेश के सभी अस्पतालों में पर्याप्त बेड व ऑक्सीजन होने का दावा किया था, लेकिन तस्वीरें कुछ और ही हकीकत बयां कर रही हैं। औरैया अस्पताल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में महिला बेड के अभाव में जमीन पर लेटकर ऑक्सीजन ले रही है।
यह भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: शादी में सिर्फ दो बाराती, बहन के साथ खुद कार चलाकर पहुंचा दूल्हा
दरअसल, मामला 100 शैय्या जिला अस्पताल का है, जिसमें तीमारदार अपने मरीज को बेड न मिलने के कारण जमीन पर लिटाकर ऑक्सीजन व स्लाइन चढ़ा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, समुचित इलाज ना होने के चलते शुक्रवार रात उस महिला ने दम तोड़ दिया। इस घटना ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। औरैया डीएम सुनील कुमार वर्मा आए दिन कोविड अस्पतालों का निरीक्षण कर पर्याप्त बेड और ऑक्सीजन होने की बात करते हैं, लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने कहा है कि सीएमएस से घटना का स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।https://gknewslive.com