UP By Election: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए उन्हें परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद का आरोपी बताया।
केशव मौर्य ने ट्वीट किया कि सपा का “पारिवारिक विकास प्राधिकरण” (PDA) फर्जी है और यह पिछड़ों, दलितों और वंचितों के साथ धोखा कर रहा है। उन्होंने अखिलेश यादव को गुंडों, अपराधियों और दंगाइयों का मुखिया बताया और कहा कि इस बार सपा का सफाया तय है।
सपा का PDA फर्जी,पिछड़ों दलितों वंचितों के साथ धोखा हैं । परिवारवाद,तुष्टिकरण,जातिवाद गुंडों अपराधियों दंगाइयों के मुखिया हैं सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव।
सपा होगी सफा।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 25, 2024
गुरुवार को भी मौर्य ने ट्वीट किया था कि भाजपा गठबंधन की जीत सुनिश्चित है और सपा की “साइकिल” अब पंचर हो चुकी है। उन्होंने हरियाणा में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि यह कांग्रेस मुक्त भारत की नींव रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन खटाई में पड़ चुका है और दोनों का राजनीतिक भविष्य अनिश्चित है। इस तरह के बयानों ने उपचुनाव में दोनों दलों के बीच की प्रतिस्पर्धा को और बढ़ा दिया है।