गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला कोर्ट में आज भारी हंगामा हुआ। कोर्ट में पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई वकील घायल हो गए। मामला जिला जज अनिल कुमार और पूर्व बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव के बीच बहस से शुरू हुआ। बतादें, आज सुबह कोर्ट में जमानत अर्जी ट्रांसफर करने के मुद्दे पर दोनों में कहासुनी हुई। इसके बाद जिला जज अपने डायस से नीचे उतर आए। विवाद बढ़ने पर कोर्ट में पुलिस को बुलाना पड़ा।
गाजियाबाद: जिला कोर्ट में हुआ हंगामा, जज से कहासुनी के बाद पुलिस ने वकीलों पर भांजी लाठियां…#ghaziabadcourt @ghaziabadpolice #episode3 #BoycottDainikBhaskar #SinghamAgain pic.twitter.com/Ua5FdYWuXX
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) October 29, 2024
वकीलों ने विरोध में काम बंद कर दिया। जिसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर तैनात पीएसी के जवान कमरे में पहुंचे और सभी लाठीचार्ज किया। इससे नाराज वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे कचहरी में भगदड़ मच गई। वहीँ दूसरी ओर पुलिस चौकी में आग लगने की खबर ने और भी अफरा-तफरी मचा दी। वकीलों का आरोप है कि, कोर्ट रूम के दरवाजे बंद कर उन्हें मारा गया, जिससे कई वकील गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अधिवक्ता एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है और लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि, यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इस मामले पर एसोसिएशन ने एक बैठक भी बुलाई है।
क्या है पूरी घटना:
मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट रूम में एक व्यक्ति की जमानत पर सुनवाई हो रही थी। जमानत के मुद्दे पर पहले थोड़ी बहस हुई, फिर मामला बढ़ गया। जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक होने पर जिला जज ने पुलिस और पीएसी को बुलवाया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस को वकीलों पर लाठीचार्ज करते हुए देखा जा सकता है।