UP: सरकारी अस्पतालों में दीपावली (31 अक्तूबर) के दिन ओपीडी सेवाएं दोपहर 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेंगी, जबकि पर्चा बनाने और जांच का काम सुबह 11 बजे तक होगा। यह व्यवस्था बलरामपुर, सिविल, बीआरडी महानगर, लोकबंधु, डफरिन समेत सभी सीएचसी और पीएचसी में लागू रहेगी। वहीं, केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई, कैंसर संस्थान और आयुर्वेद व होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में 31 अक्तूबर को ओपीडी बंद रहेगी। एक नवंबर को ओपीडी दोपहर 2 बजे तक और दो व तीन नवंबर को दोपहर 12 बजे तक संचालित होगी।

अस्पतालों में अलर्ट, 200 बेड रिजर्व:
दीपावली के दौरान किसी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सरकारी अस्पताल और चिकित्सा संस्थान अलर्ट मोड पर हैं। केजीएमयू, लोहिया, बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, भाऊराव देवरस, रानी लक्ष्मीबाई व सीएचसी में 200 बेड और आईसीयू के 20 बेड रिजर्व किए गए हैं। बर्न के मरीजों के लिए अस्पतालों की इमरजेंसी में 10-10 बेड सुरक्षित रखे गए हैं। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में दीपावली के दौरान पटाखों से होने वाले हादसों को देखते हुए 40 बेड आरक्षित किए गए हैं। प्लास्टिक सर्जन, जनरल सर्जन, आर्थोपेडिक और मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की ड्यूटी तय की गई है। लोहिया संस्थान में 20 बेड रिजर्व हैं और सिविल अस्पताल, बलरामपुर और लोकबंधु अस्पताल की इमरजेंसी में भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।

आग से बचाव के लिए 200 दमकलकर्मी तैनात:
दीपावली पर आग की घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और 200 दमकलकर्मियों की तैनाती प्रमुख स्थानों व भीड़-भाड़ वाले बाजारों में की गई है। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आग लगने पर सूचना देने के लिए फायर स्टेशनों के नंबर सार्वजनिक किए गए हैं और कई स्थानों पर पानी के टैंकर भी तैयार रखे गए हैं।

प्रमुख स्थानों पर दमकल वाहन तैनात:
दमकल वाहन अमीनाबाद, ताल कटोरा, पुरनिया चौराहा, टेढ़ी पुलिया, महानगर चौराहा, तेलीबाग, गोसाईंगंज, रकाबगंज पुल, पॉलीटेक्निक चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा, सरोजनीनगर, बीकेटी, आलमबाग चौराहे से बस अड्डा के बीच, इटौंजा और इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा पर तैनात रहेंगे।

संपर्क के लिए फायर स्टेशनों के नंबर:
चौक : 9454418644
हजरतगंज : 9454418642
आलमबाग : 9454418648
इंदिरानगर : 9454418650
गोमतीनगर : 9454418658
पीजीआई : 9454418646
सरोजनीनगर : 9454418656
बीकेटी : 9454418652

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *