रायबरेली: सत्ता की धमक में बड़ी गाड़ियों और बड़े-बड़े नेताओं के बीच रहने वाला व्यक्ति जरूरी नहीं की जनता की सेवा करने वाला ही हो. कभी-कभी जनता के सेवक के रूप में कुछ ठग उन्हें भी ठग ले जाते हैं और किसी को पता भी नहीं चलता है. उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की कवायद शुरू करने वाले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का भी कोई नियंत्रण इन दलाल ,भ्रष्ट ,अपराधी भाजपाइयों पर नहीं है.
मामला यूपी के रायबरेली जिले का है. यहां अपने आप को बीजेपी का नेता और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का खास बताने वाले राकेश त्रिवेदी व वैभव सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं. जो की रायबरेली के सरेनी के रहने वाले बताये जा रहे है। आरोप है कि दोनों ने नौकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग व्यक्तियों से लाखों रुपए की ठगी, इतना ही पीड़ित से मिली जानकारी के मुताबिक उसे आयकर विभाग का फर्जी जोइनिंग लेटर भी बना कर दिया।
>रायबरेली: भाजपा नेता ने नौकरी के नाम पर की लाखों की ठगी.
>योगी आदित्यनाथ का नियंत्रण इन दलाल ,भ्रष्ट ,अपराधी भाजपाइयों पर नहीं है. @raebarelipolice @dmraebareli @ChiefSecyUP #BreakingNews #viralvideo #DSPSiraj #INDvNZ #London #whitewash pic.twitter.com/EXUf0CNbLb— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) November 3, 2024
पीड़ित ने SP से लगाई न्याय की गुहार
मुन्ना प्रसाद पासी नाम के व्यक्ति ने SP रायबरेली को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि अपने आप को बीजेपी नेता बताने वाले दो व्यक्तियों (राकेश त्रिवेदी, वैभव सिंह) ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए हड़प लिए. जब काम नहीं हुआ तो उसने अपने पैसे वापस मांगे. इस पर उसे धमकी दी और जाति सूचक गलियों का प्रयोग किया। फिलहाल SP ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने आप को बीजेपी नेता बताने वाले (राकेश त्रिवेदी, वैभव सिंह) के खिलाफ गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए.