Lucknow: बड़ा इमामबाड़ा में आपत्तिजनक रील या वीडियो बनाने पर अब कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रील और वीडियो बनाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने मंडलायुक्त को पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने बताया कि बड़ा इमामबाड़ा एक पवित्र स्थल है और यहां आपत्तिजनक रील और वीडियो बनाने से इसकी गरिमा को ठेस पहुंचती है और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं। मंडलायुक्त ने इस पत्र का संज्ञान लेते हुए निर्देश जारी किए हैं।

92 स्थानों पर छठ पूजा, गोताखोर होंगे तैनात:-

राजधानी लखनऊ में 92 स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन होगा। बुधवार को पुलिस आयुक्त ने तैयारियों का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पूजा स्थल पर लाइटिंग, बैरिकेडिंग और अन्य इंतजामों की समीक्षा की। पुलिस आयुक्त ने बताया कि, छह पूजा स्थलों पर गोताखोरों के साथ मोटर बोट भी तैनात रहेंगी।

राशिफल: कुंभ राशियों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, आत्मसम्मान बना रहेगा

पूर्वी जोन में 39 जगह, पश्चिमी जोन में 13, उत्तरी जोन में 13, दक्षिणी जोन में 19 और मध्य जोन में 8 स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन होगा। पूजा स्थलों पर सात एसीपी, 38 निरीक्षक, 227 उपनिरीक्षक, 31 महिला उपनिरीक्षक, 97 मुख्य आरक्षी, 283 आरक्षी और 231 महिला आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त दो कंपनी पीएसी और एक प्लाटून फ्लड राहत बल भी तैनात किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सादे लिबास में महिला पुलिसकर्मी तैनात की जाएंगी, और हर घाट पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी रहेगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *