Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव पर भारी बवाल हो रहा है। विपक्ष और सत्तापक्ष के विधायकों के बीच तीव्र भिड़ंत हो रही है, जिसके कारण सदन में हंगामा और हाथापाई की घटनाएं भी हो चुकी हैं। घटना तब शुरू हुई जब इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने विधानसभा में आर्टिकल 370 के समर्थन में बैनर दिखाया। इसके बाद विपक्षी नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई, और इसके बाद सदन में विपक्ष और भाजपा विधायकों के बीच तीव्र हाथापाई हुई। इस हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
Jammu-Kashmir विधानसभा में आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। #Article370 #JammuKashmirAssemblySession pic.twitter.com/1nhrDpSQY1
— Newstrack (@newstrackmedia) November 7, 2024
इससे पहले, 6 नवंबर को भी आर्टिकल 370 के प्रस्ताव की कॉपी पेश होते ही भाजपा विधायकों ने इसका विरोध करते हुए उसे फाड़ दिया था। भाजपा ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल इस प्रस्ताव के माध्यम से जम्मू-कश्मीर की स्थिति को फिर से अस्थिर करना चाहते हैं।
भा.ज.पा. नेता निर्मला सिंह ने आर्टिकल 370 को इतिहास का हिस्सा बताते हुए इसे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाला बताया। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे जम्मू-कश्मीर को फिर से पाकिस्तान की ओर झुकाने की कोशिश कर रहे हैं, जो देशद्रोह के बराबर है।
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर में छह साल बाद विधानसभा सत्र शुरू हुआ है। पांच दिनों का यह सत्र सोमवार को शुरू हुआ था। जहाँ आज जमकर हंगामा हुआ। बता दें कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 को हटाकर जम्मू एवं कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया था और जम्मू एवं कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया था।