UP: सीतापुर जिले में तैनात एक महिला खनन अधिकारी के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की खबर सामने आने के बाद एससी एसटी आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है। गुरुवार सुबह, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद से आयोग ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें: राशिफल: इन राशि वालों को आज मिलेगी सफलता, पढ़िए अपना राशिफल
इस घटना में पुलिस ने देर रात एक डंपर चालक आकाश, जेसीबी चालक राज कुमार और नरेंद्र पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी अरजीत शुक्ला और दिवाकर की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।
बता दें कि रामकोट क्षेत्र के धनईखेड़ा में अवैध खनन को रोकने पहुंची जिला खनन अधिकारी शालिनी कुमारी के साथ खनन माफिया के गुर्गों ने बदसलूकी की। उनके मोबाइल को तोड़ दिया गया और उनसे अभद्र भाषा में बात की गई। अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अब भी फरार हैं।