UP Bypoll Results 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई, और अब सभी परिणाम सामने आ गए हैं। इस चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। नौ सीटों में से बीजेपी ने 7 पर कब्जा कर लिया, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) केवल 2 सीटें ही जीत पाई है।

यह भी पढ़ें: CM योगी ने जनता के प्रति जताया आभार, कहा- बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे

सपा नेता आईपी सिंह ने इस चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन राज्यों में जिस पार्टी की सरकार है, वहां उसकी जीत हुई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने सभी 6 सीटें जीतीं, कर्नाटक में कांग्रेस ने 3 सीटें हासिल कीं, और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की।

सपा नेता ने यह भी कहा, “2012 में यूपी में सपा की सरकार थी, और उस दौरान बीजेपी की 14 में से 11 सीटें सपा ने जीत ली थीं। लेकिन आम चुनाव में बीजेपी 325 सीटें जीत गई थी। उपचुनावों के परिणामों का बहुत बड़ा असर नहीं पड़ता।” निर्वाचन आयोग के अनुसार, बीजेपी ने अपनी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के साथ मिलकर 7 सीटें जीती हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *