Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है, और जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे प्रदूषण में भी इजाफा हो रहा है। दिल्ली की हवा में घुलते जहर के कारण शहर के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुका है, जिससे लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।

यहां 300 से ऊपर AQI
वहीं IGI एयरपोर्ट का AQI 325, दिलशाद गार्डन का AQI 385, ITO का AQI 327, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का AQI 351, लोधी रोड का AQI 302, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का AQI 378, मंदिर मार्ग का AQI 338, मुंडका का AQI 398, नजफगढ़ का AQI 324,पंजाबी बाग का AQI 379, RK Puram का AQI 380, रोहिणी का AQI बेहद खराब श्रेणी में 393, शादीपुर का AQI 390, सीरीफोर्ट का AQI 363 है.

प्रदूषण का स्वास्थ्य पर प्रभाव…
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना गंभीर हो चुका है कि इससे स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो गया है। एयर पॉल्यूशन के कारण:लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है, खासकर उन लोगों को जो पहले से सांस की बीमारियों जैसे अस्थमा या COPD से पीड़ित हैं।
बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है।
लंबे समय तक ऐसे प्रदूषण स्तर पर रहने से दिल, फेफड़े और मस्तिष्क पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

दिल्ली सरकार की कार्रवाई…
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय प्रदूषण को लेकर लगातार सख्त कदम उठा रहे हैं, और प्रशासन इस समस्या से निपटने के लिए कई उपायों पर विचार कर रहा है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में ऑड-ईवन योजना, निर्माण कार्यों पर रोक, वायु गुणवत्ता को सुधारने के लिए वाहनों का सत्यापन, और कृषि क्षेत्र में पराली जलाने की समस्या पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद, दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति स्थिर नहीं हो रही है, और इससे निपटने के लिए ज्यादा ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। ऐसे में, सभी नागरिकों को चाहिए कि वे मास्क पहनें, घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें, और बाहर जाने से बचें, खासकर स्मॉग के दौरान।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *