Accident: बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के बेहड़पुरवा गांव में मंगलवार शाम एक दुखद घटना घटी। शिवराम एजुकेशनल एकेडमी में लगे लोहे के गेट के नीचे दबकर चार वर्षीय रियान सिंह की जान चली गई।
राहुल गांधी का संभल दौरा: कांग्रेस नेता लखनऊ में हाउस अरेस्ट, बढ़ी हलचल
ग्रामीणों के अनुसार, रियान स्कूल परिसर में खेलते समय छोटे लोहे के गेट के पास था, जो अचानक उसके ऊपर गिर गया। गेट गिरने से गंभीर रूप से घायल रियान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। हालांकि परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। वहीँ इस हादसे ने क्षेत्र में सुरक्षा मानकों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।