UP Crime: सोमवार सुबह सुल्तानपुर जिले के एक खेत में एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक के सिर और मुंह पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंके जाने का अंदेशा जताया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: राशिफल: इस तीन राशियों को मिलेगा आर्थिक लाभ, होगी धन वृद्धि
यह घटना दोस्तपुर थाना क्षेत्र के रिहायकपुर के देवरपुर गांव की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि, पहचान छिपाने के लिए शव का चेहरा बिगाड़ने की कोशिश की गई है। थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि, शव की पहचान करने के प्रयास जारी हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।