Crime: चार दिन पहले अवैध शराब के मामले में जेल में बंद एक आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है। खीरों निवासी गुड्डू मोहन को खीरों पुलिस ने चार दिन पहले अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
घटना का विवरण:
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार यानि आज सुबह बंदी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप:
गुड्डू के परिवार का कहना है कि, उसकी तबीयत पिछले दो दिनों से खराब थी, लेकिन जेल प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। परिजनों ने उचित इलाज न मिलने का आरोप लगाया है और घटना की जांच की मांग की है।