UP: आयकर विभाग ने गुरुवार को इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। राजधानी लखनऊ समेत छह शहरों में कंपनी के 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई। लखनऊ के ऐशबाग इलाके में वाटर वर्क्स रोड स्थित कंपनी की फैक्ट्री और कार्यालय की जांच की जा रही है। इसके अलावा नोएडा, मुंबई, बरेली और हरदोई में भी छापेमारी की गई। कंपनी पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के आरोपों के बाद यह कार्रवाई की गई है।

आयकर विवरण में अनियमितताओं का मामला:-
सूत्रों के अनुसार, कंपनी के पिछले कुछ वर्षों के आयकर रिकॉर्ड में कई अनियमितताएं पाई गई थीं। जांच का जिम्मा आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग को सौंपा गया। इसके बाद करीब 60 अधिकारियों की टीम ने सुरक्षा बलों के साथ एकसाथ छापेमारी की। इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड एक लिस्टेड कंपनी है, जिसकी फैक्ट्रियां लखनऊ के चिनहट और हरदोई के संडीला में हैं। इसके अलावा मुंबई और नोएडा में भी इसके कार्यालय हैं। आयकर विभाग ने दस्तावेजों की जांच के बाद अन्य ठिकानों पर भी छानबीन करने की संभावना जताई है।

कृषि रसायन और जैविक उत्पादों का आयात-निर्यात:-
इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड कृषि रसायन और जैविक उत्पादों का आयात-निर्यात करती है। कंपनी के निदेशकों में मधु दीक्षित, आनंद स्वरूप अग्रवाल, मोहन वसंत टकसाले, आदेश कुमार गुप्ता, राहुल अरुण, विशाल स्वरूप अग्रवाल, विश्वास स्वरूप अग्रवाल और राजेंद्र सिंह शर्मा शामिल हैं।

सहयोगी कंपनियों पर भी निगरानी:-
कंपनी की एक सहयोगी इकाई का हमीरपुर में प्लांट है। इस पर भी आयकर विभाग की नजर है। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद कंपनी से जुड़े अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई हो सकती है। इस कार्रवाई के बाद उद्योग जगत में हलचल मची हुई है। टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड का पक्ष फिलहाल सामने नहीं आया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *