UP: यूपी के लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा हुआ है और स्वास्थ्य सेवाएं दलाली और मुनाफाखोरी के शिकंजे में हैं।
नकली दवाओं और प्लेटलेट्स का मामला:-
बृहस्पतिवार को जारी अपने बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि पहले प्रयागराज में नकली प्लेटलेट्स का मामला सामने आया और अब आगरा में नकली दवाओं के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक ड्रग माफिया का बोलबाला है। ऐसे बड़े नेटवर्क को संचालित करने वालों के तार सत्ताधारी नेताओं से जुड़े हो सकते हैं, जिनका पर्दाफाश होना बेहद जरूरी है।
पुलिस की मिलीभगत पर सवाल:-
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य मंत्री से जवाब मांगना चाहिए कि ऐसी धांधलियां कैसे हो रही हैं। अगर इस अवैध कारोबार में पुलिस की भी भागीदारी है, तो इसके लिए सीएम को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर स्थित अल्लीपुर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में आई दरारों की भी जांच की मांग की।
डबल इंजन सरकार से जनता को खतरा:-
अखिलेश यादव ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे प्रदेश की जनता को “डबल खतरा” है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार और मिलावटखोरी पर रोक लगाने में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने दावा किया कि जनता का भरोसा भाजपा सरकार से खत्म होता जा रहा है।