Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूलों को 14 दिसंबर की सुबह एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इस ईमेल की सूचना दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमकी भरा ईमेल सुबह 6 बजे स्कूल प्रबंधन को मिला। स्कूल ने तुरंत फायर डिपार्टमेंट और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीमें स्कूल पहुंचीं और जांच शुरू की।
हाल के मामलों की कड़ी में नया मामला:-
गौरतलब है कि इससे पहले भी शुक्रवार (13 दिसंबर) को ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित डीपीएस, सलवान पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैंब्रिज स्कूल को इसी तरह की धमकियां मिली थीं। वहीं, सोमवार (9 दिसंबर) को दिल्ली के 40 स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। एक हफ्ते में इस तरह की धमकियों का यह तीसरा मामला है।
जांच में अब तक कुछ नहीं मिला:-
दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलना अब आम बात हो गई है। आए दिन बच्चों से भरे स्कूलों को ईमेल या फोन के जरिए धमकियां दी जा रही हैं, जो चिंता का विषय है। राहत की बात यह है कि अब तक ये सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां इन धमकियों को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकतीं।
स्कूलों और अभिभावकों पर असर:-
ऐसी धमकियों के कारण स्कूल प्रशासन को पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के साथ मिलकर बच्चों को सुरक्षित घर भेजने के लिए इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू करना पड़ता है। कई बार स्कूलों में छुट्टियां करनी पड़ती हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है। इस वजह से माता-पिता बच्चों को स्कूल भेजने से डरने लगे हैं।
कानून-व्यवस्था पर सवाल:-
लगातार मिल रही धमकियों के चलते दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। अभिभावकों की मांग है कि इन धमकियों के पीछे के दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।