UP CRIME: फ़िरोज़ाबाद के रहने वाले एक चूड़ी कारीगर ने अपनी ही पत्नी और बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर खुद भी फंदे पर लटककर आत्महत्या कर लिया। हादसे की खबर मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।
फ़िरोज़ाबाद से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नौकरी करने गए एक चूड़ी कारीगर ने अपना पूरा परिवार ही ख़तम कर डाला। जानकारी के मुताबिक फ़िरोज़ाबाद के कोटला मोहल्ले के रहने वाले 41 वर्षीय सिराज ने अपने ही परिवार की हत्या कर दी। एक महीने पहले वह पत्नी एलिया (35) और बच्चों के साथ हैदराबाद में नौकरी के लिए गया था। 12 दिसंबर को पत्नी के चरित्र पर शक को लेकर झगड़ा हुआ। मामला हाथापाई तक पहुँच गया। दोनों में विवाद इस कदर बढ़ गया की 13 दिसंबर को सिराज ने एलिया और छोटे बेटे की गला घोंट कर हत्या कर दी। बड़ा बेटा यह घटना देख मौके पर फरार हो गया। इसी बीच सिराज ने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
परिवारवालों ने बताया की बताया की बड़ा बेटा भागकर सिराज के साथियों के पास पहुंचा और पूरे हादसे की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। जिसमें सिराज ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। इस सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते हत्या करने की बात भी लिखी है। एक साथ तीन मौतों की खबर जब फिरोजाबाद में रहने वाले परिजनों को लगी तो चीत्कार मच गया। वहां से तीनों के शवों को फिरोजाबाद लाया जा रहा है।