Sambhal Shiv Mandir: संभल में शिव-हनुमान मंदिर के पास एक मकान मालिक ने खुद ही अपने घर का अवैध छज्जा तोड़ दिया। मकान मालिक का कहना है कि छज्जे की वजह से मंदिर ढक रहा था, इसलिए इसे हटा दिया गया।

46 साल बाद खुले शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़:-

खग्गू सराय में 46 साल बाद प्राचीन शिव मंदिर के कपाट खुले। सोमवार सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर माहौल भक्तिमय बना दिया। आचार्य वैभव कृष्ण शास्त्री के अनुसार, सुबह से शाम तक 500 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के मोहल्लों में भी अतिक्रमण हटाया गया। पालिका अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि लोग खुद अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, तो जेसीबी से कार्रवाई की जाएगी।

व्यापारियों से अपील:-
पालिका ने व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने और शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग की अपील की है। बैठक में व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी मौजूद रहे और अभियान को समर्थन देने का आश्वासन दिया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *