UP Accident : हिमाचल प्रदेश से सवारी लेकर गोरखपुर जा रही एक प्राइवेट बस बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला सहित चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार कर दिया गया और उन्हें दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों में से दो की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी घायल गोरखपुर जिले के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं।

यह घटना बाजारशुक्ल थानाक्षेत्र और सुलतानपुर जिले के हलियापुर थानाक्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 76.9 पर हुई। बस हिमाचल प्रदेश से लखनऊ होते हुए गोरखपुर जा रही थी। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने यूपीडा पेट्रोलिंग टीम, पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।

घायलों में गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बनकटी गांव निवासी हरिलाल (45), बांसगांव थानाक्षेत्र के हरिहरपुर टोला गांव की निशा (28), रामकुमार (49) और हरिपुर थानाक्षेत्र के तामा गांव निवासी राजकुमार (25) शामिल हैं। इन्हें अधिक चोटें आने के कारण सीएचसी बाजारशुक्ल में भर्ती कराया गया। इनमें से हरिलाल और राजकुमार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अन्य 14 यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार मौके पर ही एंबुलेंस कर्मियों ने किया। बाद में उन्हें दूसरे वाहन से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। यूपीडा टीम ने बस को एक्सप्रेसवे से हटाकर यातायात बहाल करवाया। एसओ दयाशंकर मिश्र ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *