लखनऊ। उन्नाव जिले में 11 मई को प्रधान पद के रिक्त 11 पंचायतों में आज मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ। विगत दिवस नामांकन तथा मतदान के बीच प्रत्याशियों के निधन के कारण त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत जनपद में हुए प्रधान का चुनाव रद्द कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: कोरोना से 24 घंटे में हुई 4205 लोगों की मौत, टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड 

जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद के 11 पंचायतों में हुए प्रधानों के चुनाव मतदान की गणना आज विभिन्न ब्लांकों में कराई गई। जिसमें विकास खण्ड सिकन्दरपुरकर्ण के ग्राम लखापुर से ह्नदेश कुमार, अटवा मोहाल ओसिया से लक्ष्मी तिवारी, सफीपुर ब्लांक के ग्राम पंचायत फहतेपुर से सुबोध कान्ती, इछौली से रामचन्द्र, बिछिया ब्लांक के ग्राम पंचायत बडौरा से ऊषा देवी, ब्लांक फहतेपुर-84 के ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर से सरजू देई, जमुका से विजयशंकर, बदलीखेड़ा से उमेश, ब्लांक बीघापुर के ग्राम पंचायत सगवर से दीक्षा, लालगंज प्रथम से दुलारी देवी तथा ब्लाक हिलौली के ग्राम पंचायत बरौना से बीना विजयी हुई है। उन्होंने विजयी प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी प्रकार का विजय जुलूस न निकाला जाये।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *