लखनऊ: मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत अनैया खरगापुर में जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज के अथक प्रयासों से H.A.L. (हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड) के द्वारा प्रस्तावित कम्युनिटी हॉल और बारात घर का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। इससे पहले आज इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर जी ने उपस्थित होकर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी के के साथ पूजा-अर्चना की। मुख्य अतिथि ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, यह कम्युनिटी हॉल ग्रामीणों की जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही उन्होंने परियोजना के लिए हर संभव समर्थन का आश्वासन भी दिया।
ग्राम पंचायत की इस पहल को ग्रामीण विकास के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है। कम्युनिटी हॉल और बारात घर का निर्माण ग्रामीणों को सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक बेहतर स्थान प्रदान करेगा। ग्रामीणों ने इस परियोजना के लिए सरकार और पंचायत को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि यह निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होगा।
इस अवसर पर प्रधान ललित शुक्ला, सर्वेश तिवारी, श्याम बाबू बाजपेयी, आलोक द्विवेदी, प्रदीप त्रिवेदी, अतुल सिंह, जितेंद्र भारद्वाज, घनश्याम भारद्वाज, शिवम मिश्रा, द्वारिका प्रसाद, गौरव भारद्वाज, विजय चौरसिया, शिव कुमार भारद्वाज, लक्ष्मी रावत, करुणाशंकर द्विवेदी, वेद प्रकाश द्विवेदी, विशाल भारद्वाज, हरिकृष्ण भारद्वाज, मयंक द्विवेदी, रामलखन भारद्वाज, आलोक शुक्ला समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।