Crime: वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र से लापता हुई आठ वर्षीय दिव्यांग बच्ची का शव बुधवार सुबह बहादुरपुर के प्राथमिक विद्यालय के पास बोरे में मिला। शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: UP: राज्यपाल ने दिए निर्देश, अब उपहार देकर नहीं कर सकेंगे अधिकारियों से मुलाकात
मिली जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति की दिव्यांग बेटी मंगलवार शाम से लापता थी। परिजनों के अनुसार, बच्ची मंगलवार शाम करीब सात बजे घर से दुकान सामान लेने गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। बुधवार सुबह पता चला कि बच्ची का शव बहादुरपुर के प्राथमिक विद्यालय के पास बोरे में फेंका हुआ मिला है।
इस मामले में रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि, फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।