UP Politics: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर से लोकसभा सांसद और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल के आरोपों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। बिना नाम लिए, संगठन की बैठक में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि षड्यंत्रों का जवाब संगठन की मजबूती से दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “संगठन को मजबूत बनाइए, ताकत बढ़ाइए, इसके बाद षड्यंत्रकारी खुद ब खुद चुप हो जाएंगे और कोने में दुबकने पर मजबूर हो जाएंगे। प्रतिष्ठा का सवाल होगा, तो हम चुप नहीं रहेंगे।” अनुप्रिया पटेल ने अपने पति और पार्टी के मंत्री आशीष पटेल के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि आशीष जी ने अपने मन की पीड़ा आप सबके सामने रखी। उन्होंने बताया कि अपना दल लंबे संघर्षों से जूझते हुए इस मुकाम पर पहुंचा है।
षड्यंत्रों पर खुलकर बात:-
अनुप्रिया पटेल ने कहा, “जो षड्यंत्र अपना दल के खिलाफ चल रहे हैं, वे किसके इशारे पर और कहां से हो रहे हैं, यह पार्टी के हर समर्थक को भली-भांति पता है। जो भी षड्यंत्रकारी ताकतें हैं, वे यह जान लें कि हम इनसे डरने वाले नहीं हैं। अगर किसी को यह भ्रम है कि षड्यंत्रों के जरिए हमें सामाजिक न्याय की लड़ाई से हटाया जा सकता है, तो यह उनकी भूल है।” उन्होंने आगे कहा कि जब भी अपना दल पिछड़ों और दलितों के अधिकारों की बात करता है, तो कुछ लोगों को परेशानी होती है। लेकिन अपना दल सामाजिक न्याय के मुद्दे पर अपनी लड़ाई को पूरी मजबूती से जारी रखेगा।
संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान:-
अनुप्रिया पटेल ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे संगठन को और मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा, “अपना दल ना किसी से डरने वाला है और ना ही झुकने वाला। हम अपने विचारों पर अडिग रहकर पूरी ताकत से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे।” अपना दल (एस) की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्पष्ट किया कि पार्टी षड्यंत्रों से घबराने वाली नहीं है और सामाजिक न्याय की उनकी लड़ाई को कोई भी रोक नहीं सकता। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और पार्टी के आदर्शों पर दृढ़ रहने का संदेश दिया।