Politics: उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर उठे सवालों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि: कुंभ में डुबकी लगाएं, पापों से मुक्ति पाएं, अखिलेश यादव को कुंभ में आना चाहिए और डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति प्राप्त करनी चाहिए। आतंकवादी हमले की धमकी के सवाल पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ में ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है कि एक परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। योगी सरकार की सख्ती के बारे में सभी जानते हैं और गड़बड़ी करने वालों का हाल क्या होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
महाकुंभ की तैयारियों पर मीडिया को संबोधन:-
पर्यटन मंत्री ने बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि महाकुंभ 2025 के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। श्रद्धालुओं को ऐसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी कि वे उत्तर प्रदेश के एंबेसडर बनकर लौटेंगे। असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर धर्म के लोगों को अपनी आस्था के अनुसार पूजा करने की पूरी स्वतंत्रता है। उन्होंने बताया कि कुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक प्रयागराज में आयोजित की जाएगी। पूरी कैबिनेट कुंभ स्नान करेगी और इस बारे में समय रहते जानकारी दी जाएगी।
हेलीकॉप्टर से एरियल व्यू की सुविधा:-
महाकुंभ के दौरान पर्यटकों को कुंभ क्षेत्र का हवाई दृश्य दिखाने की विशेष व्यवस्था की गई है। 3,000 रुपये में 8 मिनट का हेलीकॉप्टर भ्रमण कराया जाएगा। महाकुंभ न केवल आध्यात्मिक महत्व का होगा, बल्कि इसे डिजिटल तकनीक के लिए भी याद किया जाएगा। कुंभ से जुड़ी जानकारी एआई चैटबोट और क्यूआर कोड के माध्यम से आसानी से उपलब्ध होगी।