लखीमपुर खीरी के मैलानी कसबे में ब्रस्पतिवार रात को हुए सड़क हादसे में कई यात्री घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक पलिया से महाराष्ट्र के पुणे जा रही निजी बस लखीमपुर खीरी के मैलानी कसबे के तिराहे पर पिकअप वाहन से टकराकर पलट गई। बस में करीब 80 से अधिक यात्री साकार थे जिनमे 30 घायल हो गए। बुरी तरह घायल हुए 3 यात्रियों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के भेजा गया। वहीं अन्य को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अक्सर नेपाल के लोग मुंबई, दिल्ली, जयपुर, मथुरा, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में नौकरी की तलाश में जाते हैं। और नेपाल से पलिया आने के बाद प्राइवेट बस बुक कर लेते हैं। बृहस्पतिवार को भी नेपाली यात्रियों ने पलिया से पुणे तक एक प्राइवेट बस को बुक किया। यात्रियों के मुताबिक बस चालक और हेल्पर ने पलिया में शराब पी ली थी और नशे में धुत बस को तेज़ गति में चला रहे थे। स्पीड ब्रेकर आने पर भी वह बस को धीमा नहीं करते थे। बस में महिलाओं और बच्चे समेत करीब 80 यात्री सवार थे। जब लोगों ने इसकी शिकायत की तो हेल्पर ने झगड़ा कर के उन्हें चुप करा दिया। रात के करीब दस बजे मैलानी कस्बे के तिराहे के मोड़ पर बस चालाक ने तेज़ गति से चल रही बस का नियंत्रण खो दिया और एक पिकअप से जा भिड़ा।

टक्कर से बस तिराहे पर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में करीब ३० से ज़्यादा यात्री चोटिल हो गए। सूचना मिलने पर मैलानी थाने की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकालना शुरू किया। नशे में धुत बस चालक और स्टाफ मौके पर भाग निकले। सूचना मिलने पर खुटार और मैलानी से 108 और 102 एम्बुलेंस पहुंची और घायल यात्रियों को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया। खुटार थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने भी सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *