UP: इन दिनों उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में जंगली जानवरों के हमले से लोगों की मौत हो रही है या गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। ताज़ा मामला लखीमपुर खीरी से सामने आया है जहाँ एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के बाबा पुरवा गांव के पास दिन दहाड़े बाघ ने हमला कर दिया। गांव के प्रधान पति मोहम्मद मियां के मुताबिक, मानसिक रूप से कमज़ोर एक युवक गाँव के आस पास घूमा करता था। जिस पर बाघ ने दिन दहाड़े हमला कर दिया। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर बाघ युवक को छोड़कर भाग गया।

घटनास्थल पर मौजूद लोग घायल को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफेर कर दिया। युवक की पहचान रोजली पुत्र शराफत अली (45) निवासी ग्राम गोतियाना जनपद लखीमपुर के रूप में हुई है। उत्तर निघासन वन रेंज के रेंजर भूपेंद्र सिंह ने बताया की बाघ के हमले से युवक काफी घायल है। वहीं वन रेंज की तरफ से स्थानीय लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *